Saturday, September 17, 2022

 प्रभु येशु तेरा धन्यवाद हो तेरी आराधना आराधना आराधना सनातन पिता हम आपको धन्यवाद करते हैं आप की आराधना हालेलुया क्योंकि आप आराधना के योग्य महिमा के योग्य सर्वश्रेष्ठ है प्रभु जी उद्धार सामर्थ अनंत जीवन आदि अंत अल्फा ओमेगा तो आप हैं आपको हम यदि धन्य ना कहें वह पिताजी हम अधूरे हैं हम आपको धन्यवाद देते हैं सनातन काल के विराट परमेश्वर हमारे होठों के द्वारा दिया गया धन्यवाद बलिदान आप स्वीकार कीजिएगा पर अपनी उपस्थिति के द्वारा अपने बच्चों को अपनी बाहों में समेट कर अपने सीने से चिपका लीजिएगा हम आपको धन्यवाद देते हैं आपको महिमा आदर सम्मान देते हैं यह चुनाव के प्रभु येशु नाम से मांग लेते हैं



परमेश्वर पिता को धन्यवाद देते हैं उसकी आराधना करते हैं परमेश्वर आराधना और सम्मान और अर्चना की योग्य है और वह अपने आराधना करने वालों को स्वीकार करता है क्योंकि वह उसके लिए एक ऐसे प्लेटफार्म का निर्माण करते हैं जहां पर परमेश्वर स्वयं अपना स्वर्गीय सोने के सिंघासन का आसन लगाकर अपने लोगों के बीच में उपस्थित होकर के अपनी हमारी आवश्यकताओं को पूरा करते हुए अपनी भली मनसा हम प्रकट किया चाहता है प्रभु परमेश्वर को इस समय हम धन्यवाद देते हैं जो उसने हम सबको आज यहां इकट्ठा किया कि परमेश्वर आप पर आज की संध्या अपना उपकार करने पर धन्यवाद इस समय हमें आपके लिए खुशियों की किताब पढ़ा चाहते हैं

कुलुस्सियों 1.11
और उसकी महिमा की शक्ति के अनुसार सब प्रकार की सामर्थ्य से बलवन्त होते जाओ, यहाँ तक कि आनन्द के साथ हर प्रकार से धीरज और सहनशीलता दिखा सको।

12. और पिता का धन्यवाद करते रहो, जिस ने हमें इस योग्य बनाया कि ज्योति में पवित्र लोगों के साथ विरासत में सहभागी हों।

13. उसी ने हमें अंधकार के वश से छुड़ाकर अपने प्रिय पुत्र के राज्य में प्रवेश कराया, 14. जिसमें हमें छुटकारा अर्थात् पापों की क्षमा प्राप्त होती है।

30 Ways to Love Christ in the Everyday Moments of Life

Image by Camile Garzon Disclosure: This post may contain affiliate links, meaning Beautiful Christian Life LLC may get a commission if ...