प्रभु येशु तेरा धन्यवाद हो तेरी आराधना आराधना आराधना सनातन पिता हम आपको धन्यवाद करते हैं आप की आराधना हालेलुया क्योंकि आप आराधना के योग्य महिमा के योग्य सर्वश्रेष्ठ है प्रभु जी उद्धार सामर्थ अनंत जीवन आदि अंत अल्फा ओमेगा तो आप हैं आपको हम यदि धन्य ना कहें वह पिताजी हम अधूरे हैं हम आपको धन्यवाद देते हैं सनातन काल के विराट परमेश्वर हमारे होठों के द्वारा दिया गया धन्यवाद बलिदान आप स्वीकार कीजिएगा पर अपनी उपस्थिति के द्वारा अपने बच्चों को अपनी बाहों में समेट कर अपने सीने से चिपका लीजिएगा हम आपको धन्यवाद देते हैं आपको महिमा आदर सम्मान देते हैं यह चुनाव के प्रभु येशु नाम से मांग लेते हैं
परमेश्वर पिता को धन्यवाद देते हैं उसकी आराधना करते हैं परमेश्वर आराधना और सम्मान और अर्चना की योग्य है और वह अपने आराधना करने वालों को स्वीकार करता है क्योंकि वह उसके लिए एक ऐसे प्लेटफार्म का निर्माण करते हैं जहां पर परमेश्वर स्वयं अपना स्वर्गीय सोने के सिंघासन का आसन लगाकर अपने लोगों के बीच में उपस्थित होकर के अपनी हमारी आवश्यकताओं को पूरा करते हुए अपनी भली मनसा हम प्रकट किया चाहता है प्रभु परमेश्वर को इस समय हम धन्यवाद देते हैं जो उसने हम सबको आज यहां इकट्ठा किया कि परमेश्वर आप पर आज की संध्या अपना उपकार करने पर धन्यवाद इस समय हमें आपके लिए खुशियों की किताब पढ़ा चाहते हैं
कुलुस्सियों 1.11
और उसकी महिमा की शक्ति के अनुसार सब प्रकार की सामर्थ्य से बलवन्त होते जाओ, यहाँ तक कि आनन्द के साथ हर प्रकार से धीरज और सहनशीलता दिखा सको।
12. और पिता का धन्यवाद करते रहो, जिस ने हमें इस योग्य बनाया कि ज्योति में पवित्र लोगों के साथ विरासत में सहभागी हों।
13. उसी ने हमें अंधकार के वश से छुड़ाकर अपने प्रिय पुत्र के राज्य में प्रवेश कराया, 14. जिसमें हमें छुटकारा अर्थात् पापों की क्षमा प्राप्त होती है।